गंभीर सिंह चौहान का टी -20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप कैम्प मे कुल 26 खिलाड़ियों में उत्तराखंड से अकेले खिलाड़ी हैं जिनका चयन हुआ है| गंभीर एक अच्छा ऑलराउंडर के साथ साथ आक्रामक बल्लेबाज और तेज गति का गेंदबाज है। वो बहुत फिट है इसलिए क्षेत्ररक्षण में भी काफी अच्छा है। अब देखना है कि कोचिंग कैंप में कैसा प्रदर्शन रहता है जिसकी बदौलत अंतिम 16 टीम मे स्थान बना सके | चकराता का रहने वाले गंभीर 2005 में नर्सरी में आदर्श विद्यालय में दाखिला ले लिया था। फिलहाल राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान से ही बी एड स्पेशल कर रहा है।कैंप के लिए अपने चयन से बहुत खुश है और घरवाले भी बहुत खुश हैं। गंभीर के चयन से संस्थान और उसके कोच नरेश सिंह नयाल काफी खुश हैं।इससे पहले भी गंभीर को भारतीय टीम में जगह मिली थी इंग्लैंड के विरुद्ध पर कोविड की वजह से वो इंग्लैंड का दौरा ही रद्द हो गया था। जानकारी हो की यह चौथा विश्व कप है और इसके पहले तीन भारत जीत चुका है |