बाप को सबसे बड़ी ख़ुशी तब मिलती है ज़ब उनका बेटा या बेटी अच्छी पढ़ाई करके किसी बड़े प्रतियोगिता को पास कर अपनी इच्छानुसार कोर्स या नियुक्ति प्राप्त करता है | इस अवसर को माँ बाप के लिए भी और बच्चे के लिए भी महत्वपूर्ण होता है जो सपना विरेन्द्र सिंह रावत की बेटी ने देखा और कड़ी मेहनत की और उस मुकाम को प्राप्त किया |
मानसी के पिता ने बताया की उनको गर्व है अपनी बेटी पर उसकी कड़ी मेहनत रंग लाई, बचपन से पड़ने मे होशियार थी 10वी में 2020-21 मे 95 प्रतिशत,12वी क्लास 2022-23 मे 94 प्रतिशत देहरादून के कोन्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की पढ़ाई मे अव्वल रही हमेशा, बिना कोचिंग लिए निफ्ट ( नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ैशन टेक्नोलॉजी मे प्रथम एग्जाम 10 लाख ने दिया पूरे भारत से उसको क्वालीफाई किया फिर दूसरा एग्जाम दिया उसको भी 40 हजार ने दिया उसको भी पास किया और भारत वर्ष की रेंकिंग मे 170वॉ स्थान प्राप्त किया और भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ टेक्सटाइल के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ैशन टेक्नोलॉजी मे फ़ैशन कम्युनिकेशन मे चुनी गयी जिसमे उसको तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में चयन हुआ , मानसी एक मात्र उत्तराखंड से है जिसका चयन हुआ है | मानसी के पिता विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की जिस तरह हमने उत्तराखंड और देश विदेश मे फुटबाल जगत मे नाम कमाया हमारी बेटी भी आने वाले समय मे फ़ैशन की दुनिया मे नाम कमाएगी शुभकामनायें दी |