हर साल की भाँति इस साल भी आज दिनांक 19 अगस्त 2023 को पैसिफ़िक गोल्फ स्टेट सहस्त्रधारा रोड में पैसिफ़िक गोल्फ स्टेट रीजनल वेलफ़ेयर एशोसिएशन द्वारा तीसरे हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया गया। इस कार्यक्रम में 50 प्लस आयु वर्ग की तीज क्वीन का ख़िताब ने जीता। तथा 20प्लस आयु वर्ग की तीज क्वीन का ख़िताब ने जीता । इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि कुसुम कंडवाल अध्यक्ष (उत्तराखंड राज्य महिला आयोग) , रुचि सचान अध्यक्ष ( पैसिफ़िक गोल्फ इस्टेट वेलफ़ेयर असोसिएसन ) , ड़ा० जे०एस० सचान संरक्षक ने दीप जलाकर किया।रंगबिरंगी परिधानों में सजी संवरी महिलाओं ने जहाँ सावन के गीत गाकर समाँ बांधा , वहीं तीज और कजरी के गीतों पर झूम के नाचीं । कार्यक्रम में बाजूबंध, नथ राउंड, रैम्पवॉक के साथ ही कई विभिन्न प्रकार की मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
छोटे छोटे बच्चों ने शिवपार्वती का रूप धारण करके सभी का मन मोह लिया। क़रीब 500 महिलाओं ने कार्यक्रम मे खाने पीने के उत्तराखंडी पकवानों का भी लुफ़्त उठाया। कार्यक्रम के अन्त में रुचि सचान ने सभी का आभार जताया। योगिता मेहता, रजनी दयाल, रूपाली चौधरी, रीता शर्मा, मँजु कम्बोज, मोनिका गर्ग, रेनु गुप्ता, पूजा भंडोरिया, गुरप्रीत शर्मा , आदि उपस्थित रहे ।