प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शुक्रवार को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिष्टचार भेंट की।
उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करने के बाद अब इसी माह उच्च शिक्षा विभाग में भी एनईपी लागू कर दी जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में उच्च शिक्षा विभाग इसे लागू करेगा।
स्कूली शिक्षा में NEP लागू करने वाला पहला राज्य
डॉ. रावत ने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां विद्यालयी शिक्षा में एनईपी को लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा में भी इसी सत्र से उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर एनईपी लागू कर दी जाएगी।
राज्य में सैनिक स्कूलों की स्थापना पर्वतीय जिलों में भी की जाएगी। भूमि और भवन की उपलब्धता के आधार पर इनका निर्माण किया जाएगा। रुद्रपुर और देहरादून में सैनिक स्कूल बनाने के प्रस्ताव पर हो रहे विवाद को देखते हुए कैबिनेट का यह फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कैबिनेट ने पर्वतीय जिलों में सैनिक स्कूल बनाने पर भी मुहर लगाई।