कई क्षेत्रों में बढ़ेगा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ
मुख्यमंत्री धामी ने हाल ही में दून विवि में आयोजित कौशल विकास एवं रोजगार कान्क्लेव में कहा था कि उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाद से अभी तक एक लाख, 54 हजार करोड़ रुपये निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है। जिसमें देहरादून जनपद में 4,375.51 करोड़ का निवेश भी शामिल है।
निवेश होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ कई क्षेत्रों में बढ़ेगा और कई ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का व्यवसाय भी बढ़ेगा। उधर, जिला उद्योग केंद्र देहरादून के प्रबंधक एके बडोनी ने बताया कि शेष बचे हुए उद्योगों की ग्राउंडिंग की प्रक्रिया चल रही है। जल्द निवेश की ग्राउंडिंग की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
उत्पादन और सेवा क्षेत्र में हुआ निवेश
वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान जिन बड़े घरानों ने अपने संस्थान और उद्योगों को स्थापित करने में रुचि दिखाई, उसमें सर्विस सेक्टर (सेवा क्षेत्र) और प्रोडक्शन सेक्टर (उत्पादन क्षेत्र) के संस्थान शामिल हैं।
इन 52 नए स्थापित होने वाले संस्थानों में 35 फार्मास्युटिकल, इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रीकल्स, कृषि उपकरण, खाद एवं बीज उद्योग, स्टील उद्योग, प्लास्टिक वस्तु निर्माता उद्योग, फर्नीचर उद्योग आदि शामिल हैं। यह सभी उत्पादन इकाई हैं। जबकि 18 सेवा क्षेत्र की इकाई हैं, जिनमें होटल, होम स्टे, उच्च शिक्षा संस्थान, अस्पताल आदि शामिल हैं।