22 जनवरी 2024 स्थान 11 अजीत प्रसाद मार्ग (बैंड बजार निकट श्री हनुमान चौक) नीरज जेवेलर्स , राजा राम का भव्य राजतिलक भव्य प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में (जो की एक ऐतिहासिक दिन था) हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
21 जनवरी को भव्य मातृशक्ति रुद्रवहिनी बहनो द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा जिसमे भाइयो बहनो ओर बच्चो की भारी उपस्थिति ओर उत्साह देखने योग्य था ओर 22 जनवरी 2024 श्री रामलला भव्य प्राणप्रतिष्ठा के शुभ पूरे दिन सुबह 11:15 हवन, 12:30 भंडारा , 3 बजे हर्षोल्लास के साथ अतिशबाजी ओर शाम 6:30 से सुंदर भव्य भजन के साथ हनुमान चालीसा पाठ, उपरांत जय श्री राम उद्घोष के साथ दीपक ओर ध्वज के साथ एक रामनामी पदपरिक्रमा , जिसमे सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का ह्रदय से दिया सहयोग बहुत ही सरहानीय था हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल दीपक छबड़ा मीडिया प्रभारी ही हिन्दू एकता परिषद रूदल व उनके साथ आये प्रिंट मीडिया से सभी भाइयो बहनो का ह्रदय से धन्यवाद दिया | इस अवसर पर नीरज रस्तोगी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव अमृत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज गुजराल राष्ट्रीय महामंत्री गुँजन बंसल राष्ट्रीय संगठन मंत्री, मातृशक्ति निशा शर्मा नगर अध्यक्षा, मोहित मौर्य नगर अध्यक्ष विशेष मोथोरोवाला प्रखंड भण्डारीबाग प्रखंड प्रेमनगर प्रखंड रहे उपस्थित |