आज दिनांक 09 जून 2023 को अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु उत्तराखंड पावर स्पोर्ट्स ग्रुप के बैनर तले राज्य के ऊर्जा निगमों की संयुक्त टीम का अंतिम चयन किया गया। उक्त टीम दिनांक 14 जून से 18 जून, 2023 तक गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा बड़ोदरा में आयोजित की जा रही 45वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम मैनेजर दीपक मधवाल ने बताया कि टीम के कप्तान किरण सिंह तथा कोच निशांत जैन के साथ ही सोलह सदस्यीय इस टीम में यूजेवीएन लिमिटेड से पांच, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड से दस तथा पिटकुल से एक खिलाड़ी का चयन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं प्रतिभाग हेतु उत्तराखंड के तीनों ऊर्जा निगमों की समेकित रूप से उत्तराखंड पॉवर स्पोर्ट्स ग्रुप का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत यूजेवीएन लिमिटेड, यूपीसीएल तथा पिटकुल प्रत्येक को निश्चित खेल गतिविधियां आयोजित एवं प्रतिभाग किए जाने हेतु सौंपी गई हैं। दीपक मधवाल ने बताया कि टीम 13 जून को वडोदरा, गुजरात के लिए प्रस्थान करेगी।
टीम मैनेजर दीपक मधवाल तथा टीम कोच निशांत जैन के साथ ही टीम में चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं –
किरण सिंह (कप्तान), अक्षय कुमार (उप कप्तान), चंद्रशेखर पाठक, देवेंद्र अधिकारी, मुकेश कुमार, राम कुमार, अनूप तोमर, जगदीश चंद्र, परवेज मिर्जा, आयुष रावत, अंकुर पाल, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद आजम, आशीष रावत, हिमांशु तोमर, दीपक प्रसाद।