दून योग पीठ देहरादून द्वारा नई पीढ़ी को ओवर स्पीड, नशे और गलत आदतों से रोकने, के लिए महाभियान का शुभारम्भ आज ब्लूमिंग बर्ड स्कूल गढ़ी कैंट में मंगलवार को ओ एन जी सी चौक में भीषण एक्सीडेंट में, अकाल मृत्यु को प्राप्त छह बच्चों और पूरे देश में रफ्तार के कारण मृत्यु को प्राप्त लोगों को श्रद्धांजलि के साथ किया गया दून योग पीठ के संस्थापक आचार्य डा0 बिपिन जोशी ने भगवान से प्रार्थना की सभी मृतकों को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें और परिवारों को इस गहन दुःख को सहने शक्ति प्राप्त हो।श्रद्धांजलि के बाद बच्चों से रेड लाइट क्रॉसिंग ना ना ना…… ट्रैफिक नियमों का पालन हां हां हां…… देर तक घूमना ना ना ना….. जल्दी उठना हां हां हां…. मां बाप से झूठ बोलना ना ना ना…. ओवर स्पीड ना ना ना…. का संकल्प सामूहिक रूप से कराया गया साथ ही बच्चों से उनको स्कूल छोड़ने वाले माता पिता अथवा वेन, ऑटो, बस चालकों से स्कूल खुलने से 10 मिनट पहले स्कूल छोड़ने और छुट्टी के बाद सावधानी से घर छोड़ने के लिए प्रेरित करने का आहवान किया गया, डा0 जोशी ने बताया कल यह अभियान प्रातः 8 बजे गांधी पार्क और सोमवार से संपूर्ण उत्तराखंड में स्कूलों , कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों में चलाया जाएगा, ब्लूमिंग बर्ड स्कूल के प्रधानाचार्य वसंत उपाध्यक्ष, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों का विशेष सहयोग रहा।