2016 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान जब कार्लोस ब्रेथवेट ने चार छक्के लगाए थे तो कमेंट्री में कहा था रहा था कि इस खिलाड़ी का नाम याद रखो। मगर उस समय स्टोक्स के दिमाग में शायद कुछ और ही चल रहा था। अगले 6 सालों में ब्रेथवेट इतना नाम नहीं कमा पाए जितना स्टोक्स ने कमाया। ये बेन स्टोक्स का जीरो से हीरो बनने तक का सफर था। उस घटना के 6 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब उठाकर जरूर स्टोक्स ने राहत की सांस ली होगी।
2016 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था। आखिरी ओवर में विंडीज को 24 रनों की दरकार था। तब ब्रेथवेट ने स्टोक्स की पहली चार गेंदों पर 4 छक्के लगाकर टीम को खिताब जीताया था। उस समय ऐसा कहा जा रहा था कि स्टोक्स का करियर यहीं समाप्त हो सकता है। मगर इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े मैच विनर में से एक बनकर सामने आया। स्टोक्स ने अपने दम पर इंग्लैंड के 2019 वर्ल्ड कप भी खिताब जिताया था, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में उनकी पारी भी कोई नहीं भूल सकता।