बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा युगांडा में ” युगांडा पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 ” का आयोजन दिनांक 03 जुलाई से 09 जुलाई 2023 तक किया गया, इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से उत्तराखंड राज्य से प्रतिभाग करते हुए वंश उपाध्या ने युगल वर्ग में स्वर्ण पदक / एकल में रजत पदक भारत देश के नाम किया इस उपलब्धि पर आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में क्लब में वंश उपाध्याय का स्वागत किया गया साथ ही प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वंश उपाध्याय की इस उपलब्धि पर पैरा बैडमिंटन एसोसिएशन उत्तराखंड, के सचिव अमिता देवी और खालसा बैडमिंटन अकैडमी देहरादून के कोच अमृतपाल सिंह ने खुशी जाहिर की कि उनका शिष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त का लोटा है।
अमृतपाल सिंह ने वंश को आगामी एशियन पैरा गेम्स , एवं पैरालंपिक्स 2024, के लिए शुभकामनाएं दी है । साथ ही आश्वस्त किया है कि पैरालिम्पिक्स व एशियन के गेम्स में भी पदक जीतेगा। आज प्रेस वार्ता के दौरान जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव श्री नवनीत शेट्टी जी प्रेम कुमार ने वंश उपाध्याय को माला व शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।
प्रेस वार्ता में हरिद्वार जिला पैरालंपिक के सचिव संदीप सिंह , जगपाल सिंह, शुभम हायल सहायक कोच आदि लोग उपस्थित थे | साथ ही राज्य पैराओलंपिक संघ के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी है।