वाट्सअप ने 74 लाख से अधिक भारतीय खाते को पर बैन लगा दिया है। बता दें कि इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडयरी गाइडलाइन्स और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियम, 2021 के अनुसार, इन अकाउंट्स को नियमों के उल्लंघन हेतू बैन किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, वाट्सअप ने 1 से 31 अगस्त के बीच 7,420,748 भारतीय खातों पर बैन लगाया है। इनमें से 3,506,905 भारतीय अकाउंट्स पर बिना किसी रिपोर्ट के ही बैन लगाया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि वाट्सअप ने नियमों का उल्लंघन करने वाले अकाइंट्स की पहचान की और फिर इन पर कार्रवाई की।