500 रुपये के नोट को लेकर एक वायरल हो रहे सन्देश पर आरबीआई ने यह स्पष्ट किया है , अगर आपको अगली बार नोटों के नंबर पैनल में स्टार चिन्ह (*) वाला 500 का नोट मिले तो परेशान होने की आपको जरुरत नहीं है | स्टार सिम्बल वाले बैंक नोट कानूनी रूप से वैद्य हैं | इन नोटों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने सफाई दी है |
आरबीआई ने कहा कि स्टार सिम्बल वाला बैंक नोट उसी प्रकार कानूनी रूप से मान्य है जैसे बिना बगैर स्टार सिम्बल वाला बैंक नोट | आरबीआई ने कहा कि बैंक नोट के प्रीफिक्स और सीरियल नंबर के बीच में स्टार सिम्बल को जोड़ा जाता है | स्टार सिम्बल वाले बैंक नोट से इस बात की पहचान होती है कि ये नोट बदला गया है या फिर नोट के गल जाने या खराब हो जाने के बाद उसी नंबर और प्रीफिक्स के साथ स्टार सिम्बल जोड़कर फिर से छापा गया है |