नगर पालिका को इस वर्ष पार्किंग से लगभग 22 लाख रुपये की आमदनी होगी। पिछले वर्ष की तुलना में आमदनी में करीब 20 प्रतिशत का इजाफा होगा। नगर में प्रस्तावित तीन नई बहुमंजिला पार्किंग बन जाने से पालिका की आमदनी और बेहतर हो जायेगी।
नगर पालिका वर्तमान में नगर क्षेत्र में मल्टी स्टोरी पार्किंग, केमू स्टेशन, जिला चिकित्सालय के पास, सोरगढ़ के निकट, महात्मा गांधी मार्ग, घुपौड़ में पार्किंग संचालित कर रही है। पालिका ने पार्किंग के जरिये अपनी आमदनी बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिये हैं।
पालिका के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी ने बताया कि इस वर्ष पालिका को पार्किंग व्यवस्था से 22 लाख रुपये की आमदनी होने की उम्मीद है। देव सिंह मैदान के समीप बनी पहली बहुमंजिला पार्किंग से सर्वाधिक 12 लाख रुपये की आमदनी होगी। अन्य पार्किंग से 10 लाख रुपये मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि पार्किंग आवंटन के लिए टेंडर आमंत्रित कर लिये गये हैं। अगले कुछ दिनों में प्रक्रिया पूरी कर पार्किंग ठेकेदारों को आवंटित कर दी जायेंगी।
जल्द तैयार होंगी तीन नई पार्किंग
नगर में वाहनों की बढ़ती तादात की तुलना में पार्किंग व्यवस्था की भारी कमी है। पर्याप्त पार्किंग नहीं होने से वाहन स्वामियों को अपने वाहन सड़क किनारे खड़े करने पड़ते हैं। इस समस्या को देखते हुए नगरपालिका ने चंडाक रोड, हनुमान मंदिर रोड, पांडेगांव में पार्किंग के प्रस्ताव शासन को भेजे थे, जिन्हें स्वीकृति मिल गई है। तीनों पार्किंग बन जाने के बाद जहां वाहन स्वामियों को राहत मिलेगी,वहीं पालिका की आमदनी में भी इजाफा होगा।