लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए शनिवार को उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश पुलिस ने हरिद्वार में बार्डर मीटिंग करते हुए आपसी समन्वय और सहयोग को लेकर रणनीति बनाई। एक दूसरे के जिले के अपराधियों की सूची का अदान प्रदान करने, सीमाओं पर सघन चेकिंग और चुनाव के दौरान शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने पर भी सहमति बनी।
सीसीआर में आयोजित बार्डर मीटिंग को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कानून व्यवस्था पर फोकस करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस समन्वय के साथ कार्य करेगी। इस दौरान तय हुआ कि राज्य की सीमाओं पर चेकिंग होगी। इसके साथ साथ देहात क्षेत्र के वैकल्पिक मार्गों पर भी सघन चेकिंग की जाएगी।
किराए पर रहने वालों पर होगी विशेष नजर
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिले के असामाजिक तत्वों के संबंध में जानकारी होना बेहद जरूरी है, जिससे कि उन पर नजर रखी जा सके। पुलिस कप्तान बोले कि चुनाव के दौरान दोनों राज्य में पहुंचकर किराए पर रहने वालों पर विशेष तौर पर निगाह रखी जाए, इस कार्य के लिए आमजन को जागरूक करना होगा। तय हुआ कि वाट्सअप ग्रुप पर आवश्यक सूचनाएं रोजाना एक दूसरे से सांझा की जाएंगी।
बैठक में एसपी सिटी स्वतंत्र सिंह, एसपी देहात एसके सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार एसपी अपराध पंकज गैरोला, सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर शान्तनु पराशर, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ बुग्गावाला यातायात नताशा सिंह, क्षेत्राधिकारी जीआरपी स्वप्निल मुयाल, एडीएम पीएल शाह, जेएम रुड़की देवेश शाशनी, जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार सिंह, एसपी देहात सहारनपुर सागर जैन, सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया, सीओ बेहट शशि प्रकाश, एसओ पुरकाजी धर्मेंद्र मोहन सिंह, एसपी क्राइम मुज्जफरनगर प्रशांत कुमार, एसएचओ भोपा विनोद कुमार, एसएचओ पुरकाजी बीएम सिन्धु, सीओ सिटी बिजनौर संग्राम सिंह, एसओ मंडावर रविंद्र कुमार, एसओ गागलहेड़ी संदीप कुमार, एसओ नागल अशोक कुमार, एसओ मंडावली लाखन सिंह समेत जिले के एसओ-इंस्पेक्टर मौजूद रहे।