नवरात्र और दिवाली पर अगर आप नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं, तो अभी शोरूम जाकर बुकिंग करवा लें। त्योहारी सीजन में अगर शोरूम जाकर पसंदीदा मॉडल और रंग की गाड़ी की डिमांड की तो मिलना मुश्किल हो सकता है। क्योंकि विभिन्न कम्पनियों की कारों में एक से आठ महीने की वेटिंग चल रही है।
वर्तमान में पितृपक्ष चल रहे हैं और इन दिनों लोग नए वाहन सहित अन्य वस्तुओं को लेने से बचते हैं। लेकिन नवरात्र से दिवाली तक वाहनों की बम्पर बिक्री होती है। हल्द्वानी के कारोबारियों के मुताबिक पितृपक्ष के 9 दिनों में नवरात्र के लिए 3 सौ से ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है। लोग 5 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की गाड़ियों की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं।
साथ ही अधिकांश कम्पनियों ने गाड़ियों को नए फीचर के साथ बाजार में उतारा है। सेफ्टी फीचर्स और ज्यादा एडवांस किए गए हैं। ऐसे लोगों की पसंद नए फीचर के साथ आई गाड़ियां हैं। हल्द्वानी ही नहीं पूरे देश में इन गाड़ियों की ज्यादा मांग के चलते कम्पनियों पर उत्पादन का भार बढ़ गया है। कारोबारियों के मुताबिक नए मॉडलों में वेटिंग चल रही है।
मारुति और महिंद्रा में सबसे ज्यादा वेटिंग
मारुति सुजुकी की अल्टो और वैगनआर कार आसानी से मिल रही है। स्विफ्ट डिजायर, अर्टिगा, बलेनो व अन्य कारों में 3 महीने तक की वेटिंग हैं। महिंद्रा की थार में 2, एक्सयूवी में 8 और स्कॉर्पियो में भी 8 महीने की वेटिंग है। किआ, निसान, हैंडा, रेनो, ह्यूंडई की गाड़ियों में मॉडलों के अनुसार 1 से 2 माह की वेटिंग है।