‘जाट’ फिल्म का धमाका दुनिया भर में तूफानी रफ्तार पकड़ ली, पहला रिकॉर्ड बनाने से बस इतनी दूर है ‘जाट’

सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। इंडिया में तो फिल्म का धमाका देखने को मिला लेकिन विदेशों में भी इस फिल्म ने तूफानी रफ्तार पकड़ ली है। केसरी 2 के आने का जाट के कलेक्शन पर कैसा असर होगा ये तो आज के कलेक्शन के बाद पता चलेगा लेकिन इससे पहले ही जाट ने विदेशों में एक अच्छी खासी कमाई कर ली।

 सनी देओल साल भर के ब्रेक के बाद स्क्रीन पर लौटें, लेकिन उन्हें ऑडियंस ने उसी तरह स्वीकार किया, जैसे उनकी फिल्म ‘गदर-2’ को किया था। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई फिल्म जाट में उन्होंने ‘बलदेव सिंह’ का किरदार अदा किया था, जो खुद को एक सनकी ‘जाट’ मानता है। घूमता-घूमता वह एक गांव में आता है, जहां राणातुंगा की दहशत से लोगों को आजादी दिलवाता है।
सिकंदर की मौजूदगी में जाट की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी हुई। इंडिया में फिल्म ने 9 करोड़ और दुनियाभर में 13 करोड़ का बिजेनस पहले दिन पर किया था। हालांकि, वीकेंड के बाद जाट बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान लेकर आया जो अभी तक नहीं थमा है। केसरी 2 के सामने भी ‘जाट’ ने अपने घुटने नहीं टेके और दुनियाभर में गुरुवार को धुआंधार कमाई कर डाली। फिल्म के खाते में टोटल कितने करोड़ आए, चलिए देखते हैं:
गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी जाट ने पहले वीकेंड में ही दुनियाभर में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। ये फिल्म गदर 2 जैसी बुलेट ट्रेन तो बॉक्स ऑफिस पर नहीं बन पाई, लेकिन सनी देओल की अन्य फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म ने दुनियाभर में काफी तेजी से कमाई की। वर्ल्डवाइड बुधवार तक इस फिल्म के खाते में 70 करोड़ रुपए आ गए थे, अब मूवी के गुरुवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जो अमेजिंग है।
 
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने दुनियाभर में रिलीज के आठ दिनों में ही 76 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। सिंगल डे में वर्ल्डवाइड मूवी के खाते में 6 करोड़ रुपए के आसपास आए हैं। इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए सिर्फ 24 करोड़ का और बिजनेस करना है।
अक्षय कुमार और अनन्या पांडे स्टारर केसरी 2 अभी सिनेमाघरों में पहुंची है, लेकिन बॉक्स ऑफिस तक नहीं आई है। फिलहाल जाट ने अक्षय की केसरी 2 सिंहासन पर बैठे, उससे पहले एक अच्छी कमाई कर ली है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर आने के बाद केसरी 2 जाट के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है, क्योंकि फिल्म का रिस्पांस बहुत ही अच्छा है।
कल क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन जाट का बजट 100 करोड़ के आसपास है, जो अभी तक सनी देओल की फिल्म न तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर निकाल पाई और न ही दुनियाभर के कलेक्शन से। अगर तो ये फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेती है, तब तो ये सुपरहिट हो जाएगी, वरना फिल्म एवरेज कहलाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.