मौसम विभाग के मुताबिक 10, 11 और 12 अक्तूबर को हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मानसून दून और उत्तरकाशी के कुछ हिस्सों से विदा हो गया है। कुमाऊं एवं गढ़वाल के कुछ जिलों में अभी मानसून बरकरार है। इस बारिश के बाद मानसून विदा होने की संभावना है।
उत्तराखंड में अभी तीन दिन और बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 13 अक्तूबर के बाद मौसम साफ होगा। रविवार को कुमाऊं के कई जिलों समेत गढ़वाल के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई। वहीं मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
उधर, दून में बारिश की वजह से तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री नीचे पहुंच गया है। विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत के लिए सोमवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी करं लोगों को सावधान रहने को कहा है।