आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में यह चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। शनिवार को तीरंदाजी चैंपियनशिप का शुभारंभ अखिल भरतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी और आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी प्रमोद चंदुरकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। चैंपियनशिप में सबसे छोटी खिलाड़ी राजस्थान की मूल निवासी नौ साल की वंशिका रही। वहीं सबसे अधिक उम्र के खिलाडी 58 वर्षीय वीरेंद्र सिंह रावत रहे। वीरेंद्र सिंह ऊधमसिंह नगर 31 पीएसी बटालियन में तैनात हैं। श्रीमहंत रविंद्र पूरी ने सभी खिलाड़ियों को शॉल भेंट कर उत्साहवर्धन किया। उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएशन, हरिद्वार आर्चरी एसोसिएशन और आरजेके फाउंडेशन संयुक्त रूप से चैंपियनशिप आयोजित कर रहा है। चैंपियनशिप के शुभारंभ पर डॉ. जितेंद्र, अधीर कौशिक, विशाल गर्ग, सुनील बत्रा आदि शामिल रहे।
हरिद्वार में देश की पहली ओपन नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन भल्ला कॉलेज स्टेडियम में किया जा रहा है। पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ओलंपियन तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव तीरंदाजी चैंपियनशिप में शिरकत करने हरिद्वार पहुंचे है। 17 सितंबर से 21 सितंबर तक चैंपियनशिप सीनियर, सबजूनियर श्रेणी में आयोजित होगी। चैंपियनशिप में महिला और पुरुष वर्ग है। देश के विभिन्न स्थानों से सैकड़ों खिलाड़ी चैंपियनशिप में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे हैं।
गोल्ड लेकर आएगा भारत तरुणदीप
ओलिंपियन तरुणदीप राय हरिद्वार पहुंच कर काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि इस तरह की चैंपियनशिप का आयोजन होना खिलाड़ियों के लिए अच्छी बात है। पहली बार ओपन टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। देश में अन्य स्थानों पर भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होनी चाहिए। इन प्रतियोगिताओं से इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी मिलेंगे। अभी तक ओलंपिक के दौरान आर्चरी में भारत को गोल्ड मेडल नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मेरे अनुभव के अनुसार 2024 या 2028 के ओलंपिक में भारत आर्चरी में भी गोल्ड मेडल लेकर आएगा। तरुणदीप राय ने कहा कि हरिद्वार धार्मिक नगरी में चैंपियनशिप होना बड़ी बात है। यह छोटी चैंपियनशिप नहीं है। इस वर्ष से अधिक खिलाड़ी अगले वर्ष होने वाले चैंपियनशिप में खेलने पहुंचेंगे।
प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया तीन माह पहले से शुरू हुई थी। पूरे देश से करीब 400 से अधिक खिलाड़ी हरिद्वार पहुंचे हैं। इसमें 50 और 70 मीटर की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।