उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 48 फीसदी ग्रामीण आज भी इंटरनेट की पहुंच से दूर हैं। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की वार्षिक रिपोर्ट के आंकड़े से इस बात की तस्दीक हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2022 तक उत्तराखंड में करीब 83.8 लाख लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे थे। इनमें शहरी क्षेत्रों में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या तकरीबन 44.9 लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में 38.9 लाख है। रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 52 फीसदी लोग ही नेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यूपी में 10 करोड़, दिल्ली में 4 करोड़ उपभोक्ता ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 10.12 करोड़ और देश की राजधानी दिल्ली में 4.05 करोड़ लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। यूपी में ग्रामीण क्षेत्रों में 4.88 करोड़ और शहरी क्षेत्रों में 5.24 करोड़ लोग इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। दिल्ली में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों का आंकड़ा शत-प्रतिशत से ज्यादा है।
प्रदेश के कई दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इंटरनेट से जुड़े काम कराने के लिए आज भी शहर आना पड़ता है। साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई के दौर में विद्यार्थियों को घर पर नेट के सिग्नल नहीं मिल पाए। ऐसे में छात्रों को नेट के सिग्नल ढूंढने के लिए आसपास की पहाड़ियों या पेड़ों पर चढ़ना पड़ता था।
पहाड़ी राज्यों में असम में सबसे ज्यादा
राज्य सब्सक्राइबर्स
असोम 1.59 करोड़
जम्मू-कश्मीर 84.7 लाख
हिमाचल 62.7 लाख
त्रिपुरा 18.70 लाख
मेघालय 17.50 लाख
नागालैंड 14.80 लाख
मणिपुर 11.10 लाख
सिक्किम 5.40 लाख