Advertisement

शीतलहर के बीच राहत अभियान, डॉ. धन सिंह रावत ने रेडक्रॉस के ट्रकों को दिखाई हरी झंडी

dainik khabar

शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से राज्य के पर्वतीय जिलों में राहत सामग्री भेजी गई है। इस अवसर पर डॉ. धन सिंह रावत ने राहत सामग्री से लदे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मानवीय पहल के तहत उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चम्पावत और अल्मोड़ा जिलों में ठंड से प्रभावित जरूरतमंद लोगों तक कंबल व अन्य आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। इसका उद्देश्य कठोर मौसम के दौरान कमजोर और असहाय वर्गों को राहत प्रदान करना है।

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि भीषण ठंड के समय जरूरतमंदों की सहायता करना मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आपदा और संकट के समय समाज के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भाव का यह कार्य प्रेरणादायी है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस पहल से शीतलहर से प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी और आने वाले समय में भी ऐसे जनहितकारी प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.