देहरादून में सचिन, युवराज, रैना समेत अन्य भारतीय दिग्गजों को खेलते हुए देखने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series) के तहत इंडिया लीजेंड्स (Inida Legends) के दोनों मैच की टिकटें दूसरे मुकाबलों से तीन से चार गुना तक महंगी हैं। टिकट की शुरुआत एक हजार रुपये से है।
जबकि दूसरे मुकाबलों की टिकटें 300 रुपये से शुरू हैं। रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 सितंबर से इस सीरीज के छह मैच खेले जाने हैं। 25 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में मैच देखने के लिए बुक माई शो पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग चल रही है। नामी खिलाड़ियों से सजी इंडिया लेजेंट्स दून में दो मैच खेलेगी।
21 सितंबर को बांग्लादेश और 24 सितंबर को इग्लैंड लेजेंट्स से मैच होगा। इन दोनों ही मैचों की टिकट एक हजार रुपये से शुरू हैं। इसमें ईस्ट और वेस्ट स्टैंड से मैच देखने को मिलेगा। इसके बाद नॉर्थ अपर स्टैंड की टिकटें 1500 रुपये प्रति सीट की हैं। नार्थ और साउथ वीआईपी स्टैंड की टिकट दो हजार रुपये की है।
जबकि ऑस्ट्रेलिया एवं साउथ अफ्रीका, श्रीलंका एवं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया एवं वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैचों की टिकटें सस्ती हैं। इनकी इेस्ट और वेस्ट स्टैंड की 300, नार्थ अपर स्टैंड की 400 और नार्थ और साउथ वीआईपी स्टैंड की टिकट 500 रुपये की है। गौरतलब है कि आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के दून में रोड सेफ्टी टूर्नामेंट की खबर सात सितंबर को ही प्रकाशित कर दी थी।
ये नामी क्रिकेटर खेंलेंगे
सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, रॉस टेलर, जैकब ओरम, शेन वॉटसन, ब्रायन लारा, डेंज़ा हयात, डेव मोहम्मद, इयान बेल, निकोलस कॉम्पटन, तिलकरत्ने दिलशान, कौशल्या वीररत्ने, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, थिसारा परेरा आदि।
17 सितंबर से नेट सेशन
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए स्टार खिलाड़ियों से सजी टीमों का नेट सेशन दून में 17 सितंबर से शुरू हो जाएगा। प्रैक्टिस शेड्यूल के मुताबिक 16 सितंबर से टीमें दून पहुंचनी शुरू हो जाएंगी। भारत, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाड़ी दून में प्रैक्टिस करते दिखाई देंगे। ग्राउंड में दो साल से खेल गतिविधियां नहीं हुई। यहां कोविड सेंटर था। सामान अभी भी परिसर में है।
होटल और ट्रैवल कारोबार को फायदा
देहरादून में आखिरी दिन 25 सितंबर को दो मैच होंगे। पहला श्रीलंका एवं न्यूजीलैंड और दूसरा ऑस्ट्रेलिया एवं वेस्टइंडीज के बीच होगा। आखिरी दिन डबल धमाका पैकेज के रूप में दो मैच अपराह्न साढ़े तीन बजे और शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे। खिलाड़ियों, ब्राडकॉस्टिंग टीम, इवेंट कंपनी, अधिकारियों के लिए मैजेस्टिक कंपनी की ओर से शहर के हयात रेजीडेंसी, लेमन ट्री, जेडब्ल्यू मेरिएट और अन्य होटलों में करीब 300 रूम बुक हुए हैं। ट्रेवल कंपनियों की गाड़ियां बुक की गई हैं। इसके अलावा देशभर से लोग मैच देखने दून आ आएं। इससे होटल और ट्रैवल कारोबार को फायदा मिलेगा।
आयोजन से मिलेगा स्टेडियम को बूस्ट
उत्तराखंड का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 2016 देहरादून के रायपुर में बना। इस स्टेडियम में अफगानिस्तान-बांग्लादेश, अफगानिस्तान-आयरलैंड के बीच सीरीज खेली जा चुकी हैं। यह अफगानिस्तान का होम ग्राउंड रहा। हालांकि भारत जैसे बड़ी टीम यहां कभी नहीं खेली है। न ही आईपीएल के मुकाबले खेले गए हैं। इस आयोजन के बाद एक बार फिर इस स्टेडियम में आईपीएल और अन्य मैच होने की उम्मीद जगी है। यह आयोजन दो साल से बंद पड़े स्टेडियम को बूस्ट देने का काम करेगा।
मैचों को लेकर युद्धस्तर पर चल रही तैयारियां
समय कम बचा है, लेकिन काम बहुत है। मैदान और पिच को ठीक पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर की देखरेख में पांच पिचें बनाई गई हैं। मैदान से पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। लिफ्ट, इलेक्ट्रिक स्कोर बोर्ड, एसी, जिम, वीआईपी बॉक्स, मीडिया बॉक्स में तमाम काम एक साथ चल रहे हैं। मैच फ्लड लाइट्स में होने हैं। इसलिए लाइटों को चेक किया जा रहा है। साइट स्क्रीन भी ठीक होगी। रिएल होस्ट ने शुरुआती काम अपने खर्चों पर कराया। ग्राउंड को सुधारने का काम आयोजक खुद ही कर रहे हैं।