सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार नारी शक्ति के सम्मान, सशक्तीकरण एवं सुरक्षा हेतु पूर्णत: संकल्पबद्ध है। महिलाओं के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सीएम धामी ने एक बार पुन: दोहराया कि अंकिता के हत्यारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऑफिस में यौन उत्पीड़न करना अब बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। यौन उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों के प्रभावी निदान के लिए ‘SHE-Box’ (शी-बॉक्स) की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी। शी-बॉक्स का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा, ताकि कार्य स्थल में किसी भी महिला का किसी भी तरह से कोई उत्पीड़न नहीं हो सके।
मालूम हो कि हत्याकांड का खुलासा करने के लिए उत्तराखंड सरकार एसआईटी का गठन कर चुकी है। एसआईटी टीम ने हत्याकांड से जुड़े कई साक्षय भी जुटाए हैं। एसआईटी ने इलेक्टॉनिक सहित अन्य अहम सबूतों को चंडीगढ़ स्थित लैब में जांच को भेजा है।