दून से जाने वाली इन ट्रेनों का समय बदला देहरादून से जाने वाली जिन नौ ट्रेनों का समय बदला है, उसमें मुजफ्फरपुर और गोरखपुर जाने वाली राप्तीगंगा पहले अपराह्न तीन बजकर 20 मिनट पर जाती थी, जो अब तीन बजकर 15 मिनट पर जाएगी। देहरादून से काठगोदाम जाने वाली नैनी-दून जनशताब्दी अपराह्न तीन बजकर 45 मिनट की जगह अब तीन बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी। दिल्ली जाने वाली शताब्दी शाम पांच के बजाए अब 4 बजकर 55 मिनट, वाराणसी जाने वाली जनता एक्स. शाम छह बजकर 15 मिनट की जगह साढ़े छह बजे जाएगी। दिल्ली जाने वाली मूसरी एक्स. रात नौ बजकर बीस मिनट की जगह अब नौ बजकर 25 मिनट पर खुलेगी।
एक अक्तूबर से देहरादून आने-जाने वाली 16 ट्रेनों का समय बदल गया है। इनमें दून से जाने वाली नौ और दून आने वाली 7 ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के समय में 5 से 15 मिनट तक का फर्क पड़ा है। स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि नई समयसारणी शनिवार से लागू हो जाएगी।
नई समय सारिणी
दून आने वाली जिन सात ट्रेनों का समय बदला है, उसमें कोटा से आने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस पहले सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर आती थी, जो अब पांच बजकर 45 मिनट पर आएगी। वाराणसी से आने वाली जनता पहले सुबह छह बजकर 30 मिनट पर आती थी, अब छह बजकर 25 मिनट पर आएगी। राप्तीगंगा पहले दोपहर 2 बजे के बजाए दो बजकर पांच मिनट पर आएगी।