एलन मस्क ट्विटर , टेस्ला , स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक है यह एक बार फिर बड़ी कामियाबी हासिल की है। एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति बन गए हैं। एलन मस्क ने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की कुर्सी हासिल कर ली है। बीते पांच दिनों में एलन मस्क की दौलत में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हुई और उनकी संपत्ति रॉकेट के रफ्तार से बढ़कर 193 अरब डॉलर पर पहुंच गई। टेस्ला के शेयरों में तेजी के कारण मस्क की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई। वही दुनिया के अमीरों की इस लिस्ट में टॉप 10 में कोई भारतीय नहीं है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के टॉप 10 में एक भी भारतीय नहीं है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 84.7 बिलियन डॉलर (6.99 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ 13वें नंबर पर हैं तो वहीं अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी 61.3 अरब डॉलर के साथ 19वें नंबर पर हैं।