राजधानी का पहला आईएसबीटी मॉल बंद होने वाला है। 2004 में जब आईएसबीटी का निर्माण किया गया, तो यहां पर ग्लिट्ज का निर्माण भी कराया गया। इस ग्लिट्ज में बिग बाजार के साथ ही स्मॉल मार्केट और सिनेमा हॉल भी शुरू किया गया।आईएसबीटी ग्लिट्ज पूरी तरह खाली करा दिया गया है। अब यहां सिर्फ बिग बाजार है, जो संभवत: अगले सप्ताह तक खाली हो जाएगा। प्राधिकरण अफसरों ने बताया कि मॉल चला रही कंपनी पर किराए का करोड़ों रुपए बकाया है। प्राधिकरण के हाथों में अपने से पहले यह कंपनी किराया नहीं दे रही थी। ऐसे में कंपनी को मॉल खाली कराने का नोटिस देने का ही एक मात्र विकल्प था। मॉल के पास करीब 50 हजार स्क्वायर फीट जगह रेंट पर थी। जिसका किराया करीब 20 लाख रुपए महीना आता था।
एमडीडीए ने आईएसबीटी के साथ ही इससे लगे ग्लिट्ज को नए लुक में तैयार करने का प्रोजेक्ट बना रहा है। यहां मल्टी कॉम्पलेक्स समेत कई बदलाव किए जा रहे हैं। मॉल का रास्ता अभी आईएसबीटी के बाहर से है। भविष्य में इसे आईएसबीटी के अंदर से इंटरलिंक करने की योजना है। यहां पर फूड कोर्ट के साथ ही मल्टी प्लेक्स शॉपिंग, रेस्टोरेंट और पब्लिक एटरटेनमेंट की व्यवस्था की जा रही है। इस पर करोड़ों रुपए खर्च होंगे।