मिलिट्री पुलिस में सैनिक जीडी के रूप में अग्निवीर बनने के लिए बालिकाओं ने रिकार्ड 81 हजार आवेदन आनलाइन किये हैं। महिला अग्निवीर की भर्ती के लिए जल्द ही आनलाइन आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी। अधिकतम अंक वाली बालिकाओं की कट आफ तय करते हुए भारतीय सेना की वेबसाइट पर सेना भर्ती के प्रवेश पत्र अपलोड किये जाएंगे।
सेना भर्ती रैली 30 नवंबर से
मिलिट्री पुलिस में भर्ती के लिए सेना की वेबसाइट www.joinarmy.nic.in पर नौ अगस्त से सात सितंबर तक आनलाइन पंजीकरण शुरू किया गया था। इसमें उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड की बालिकाओं ने भी अपना पंजीकरण कराया था। सेना भर्ती मुख्यालय यूपी व उत्तराखंड की ओर से छावनी के एएमसी स्टेडियम में 30 नवंबर से 10 दिसंबर तक रैली का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व मिलिट्री पुलिस में देश भर में 100 पदों पर भर्ती रैली आयोजित की गई थी।
बनेगी कट आफ लिस्ट
पिछली भर्ती के दौरान 80 हजार बालिकाओं ने आनलाइन पंजीकरण कराया था। पदों की संख्या कम होने के कारण दसवीं में अधिक अंक प्राप्त वाली 5898 बालिकाओं को भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए उनके प्रवेश पत्र आनलाइन जारी किये गए थे। इस बार मिलिट्री पुलिस में भर्ती के लिए 81169 आनलाइन आवेदन हुए हैं। उनके प्राप्तंकों के आधार पर कट आफ बनेगी।
समान अंक होने पर अधिक उम्र वालों को मिलेगा मौका
एक से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक होने पर अधिक आयु वाली अभ्यर्थी को वरीयता मिलेगी। अग्निपथ स्कीम के तहत चार वर्ष के बाद सेवा समाप्त हो जाएगी। दोबारा उनको 15 वर्ष के लिए सेना में शामिल किया जाएगा। पहले साल प्रतिमाह 30 हजार रुपये, दूसरे वर्ष 33 हजार रुपये, तीसरे वर्ष 36500 और चौथे वर्ष 40 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ भत्ते भी मिलेंगे। साथ ही सेवानिवृत्ति पर सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा।